एटा, अप्रैल 23 -- कासगंज रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ शांति मार्च करते हुए पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध का आक्रोश व्यक्त किया। यह रैली शहीद पार्क से शुरू कर डीएम कार्यालय तक बैनर का प्रदर्शन करते हुए पहुंची। एडीएम को प्राधानाचार्य ने ज्ञापन सौंप कर सभी बच्चों एवं परिजनों के आक्रोश दिया। विद्यालय के संस्थापक राकेश वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर तरुण वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय, वरुण वार्ष्णेय, चिराग एवं परीक्षित ने घटना की निदा कर आतंकियों को मुंह तोड़ जबाब देने की मांग की। रैनी में 300 से अधिक लोग मौजूद रहे। शहर भर में प्रदर्शन करने के बाद एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...