बागपत, अगस्त 8 -- नगर के नेहरू रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के नए छात्र परिषद (स्टूडेंट काउंसिल) का गठन हुआ। समारोह में छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रतिनिधियों का चयन किया। चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान विधि की छात्रों को पूर्ण जानकारी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वोट दिया। विद्यालय को छह हाउस में बांटा गया था, जिनके नाम सौरमंडल के ग्रहों पर रखे गए थे। छात्रों ने मिलकर हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ-साथ सभी छह हाउसों के कैप्टन, वाइस कैप्टन का चुनाव किया। चुने गए प्रतिनिधियों में वंश कश्यप को हेड बॉय और वर्णिका चौहान को हेड गर्ल चुना गया। इनके अलावा, अविरल जैन, अनमोल जैन, आराधना तोमर, अलिश्बा, तेजस्वी, आरती, देव वर्मा, विराट, साक्षी, वंश जैन वंशिका, आदित्य को क...