रुडकी, मई 13 -- रुड़की। दून पब्लिक स्कूल में कक्षा बाहरवी में हसन, मयंक, भाविका शर्मा ने 93, अर्शी, सुप्रांशी, गौरव दूबे ने 92, सेत्या प्रसाद, अमन यादव, सुमंत्रा ने 91 तथा सना, सफिया काजमी और अवनी गर्ग ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही दसवी कक्षा में शिवम और देवसी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...