एटा, नवम्बर 10 -- दून पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी श्याम नारायण सिंह, प्रधानाचार्य शक्ति सिंह राठौर, प्रबंधक राकेश वार्ष्णेय, गिरीश सहानी की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। देश को संस्कृति एवं आध्यात्म से शौर्य की यात्रा करते हुए दर्शाया गया। सुर तराना, टी 20 वर्ड कप मैनिया, फोक विद फ्यूजन, आरआरआर, नरसिम्हां, कार्टून कर्निवल, पुष्पा दा फॉयर, किगंडम ऑफ फूल, एरोविक डांस विध ताइक्वांडों एवं रंगीलो गुजरात आदि सभी की बहुत सुन्दर प्रस्तुति रही। एरोविक डांस विधि ताइक्वांडों में छात्रों की जागरुकता को, आतंकवादियों की ओर से कश्मीर की वादियों में दिल दहले वाली घटना को जोश व उत्साह से ऑपरेशन सिन्दूर दर्शाया गाया। देश भक्ति से ओतप्रोत वीर, साहसी शौर्य गाथाओं से भरें, प...