देहरादून, अगस्त 7 -- दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने पलटन बाजार सेंटर में एकत्रित होकर उत्तरकाशी के धराली में आई बाढ़ से मृतक लोगों के लिए शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा कि इस आकस्मिक घटना में जिनकी मृत्यु हुई है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। भगवान से प्रार्थना की इस तरह की आपदा दोबारा उत्तराखंड में ना आए। उन्होंने आपदा में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की। दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। श्रद्धांजलि सभा में श्री जैन, हरप्रीत सिंह , ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट ,राकेश शर्मा ,विजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, पंकज यादव, अतुल शर्मा,गौरव ,सौरव मुकेश मित्तल, वीरे...