नई दिल्ली, अगस्त 22 -- कभी-कभी हम जिस मंजिल की तलाश में निकलते हैं, रास्ते हमें उससे भी बेहतर मुकाम तक पहुंचा देते हैं। ऐसी ही कहानी है हरियाणा के सोनीपत जिले के रोहट गांव के रहने वाले अतुल दहिया की। MBA की तैयारी कर रहे अतुल ने महज़ अभ्यास के लिए AFCAT परीक्षा दी, लेकिन वही एक कदम उनके जीवन को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। AFCAT पास करने के बाद जब उन्होंने SSB इंटरव्यू का अनुभव लिया, तभी से उनके भीतर वायु सेना के लिए एक जुनून जाग उठा। हा8लांकि, सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली। दो असफलताओं के बाद भी उनका हौसला डगमगाया नहीं। दून डिफेंस ड्रीमर्स के मार्गदर्शन में अतुल ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए अपनी सिफारिश (Recommendation) अर्जित की है। अतुल की यह शानदार जीत दून डिफेंस ड्रीमर्स के उस ऐतिहासिक प्रदर्शन का हिस्सा है, जहां संस्थान ने हाल ह...