देहरादून, जुलाई 1 -- पंचायत चुनाव के लिए देहरादून जिले के 1090 बूथों पर पीठासीन और मतदान अधिकारियों का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने मतदान कर्मियों का साफ्टवेयर के माध्यम से पहला रेंडमाइजेशन किया। देहरादून जिले के छह विकासखंडों में कुल 1090 मतदेय स्थल है। कुल 14 हजार कर्मचारियों में 7560 कर्मचारियों का चयन चुनाव ड्यूटी के लिए किया गया है। इसमें 25 फीसदी रिजर्व ड्यूटी वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। चयनित पीठासीन अधिकारियों को 06 जुलाई और प्रथम मतदान अधिकारियों को 07 जुलाई को पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कार्मिकों के दूसरे रेंडमाइजेशन में मतदान टीमों का गठन किया जाएगा। इसके बाद साफ्टवेयर के माध्यम से ही टीमों को ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे। पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया क...