देहरादून, सितम्बर 22 -- यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के काफिले को पुलिस ने मसूरी-देहरादून मार्ग चुनाखाला के पास रोक दिया। पुलिस का कहना था कि जेसीबी मशीन खराब होने से सड़क बंद हैं, लेकिन विधायक संजय डोभाल ने आरोप लगाया कि सरकार उनके घेराव कार्यक्रम को रोक रही है। डोभाल ने कहा की उनके समर्थकों को पुलिस जगह-जगह रोक रही है। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद वह समर्थकों के साथ पैदल देहरादून के लिए निकले। उनके समर्थकों ने धामी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए व जमकर हंगामा किया l जगह-जगह पर रोके गए युवा सर्मथकों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती मार्ग पर जेसीबी खराब कर दी गई ताकि युवा रैली में सम्मिलित ना हो सके। यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...