देहरादून, जनवरी 10 -- दून खुखरायण बिरादरी समिति की ओर से गुरु रोड स्थित मन भावन विवाह स्थल पर लोहड़ी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ दृष्टि आनंद, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी और बिरादरी के प्रधान चंद्र मोहन आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव में शहरभर से आए बिरादरी के लोगों ने पंजाबी संस्कृति के विभिन्न रंगों का आनंद लिया। गरिमा साहनी सूरी और अनिल भसीन के निर्देशन में कलाकारों ने भांगड़ा, गिद्दा, कथक, भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। पंजाबी गीतों और लोहड़ी के पारंपरिक संगीत पर युवा और बुजुर्ग जमकर थिरके। लोगों ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए तिल, रेवड़ी, मूंगफली और फूले अर्पित किए और सुख-समृद्ध...