हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड ने बुधवार को दसवीं वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की। बोर्ड परीक्षा में दून कैंब्रिज स्कूल के कॉमर्स वर्ग के अनिकेत थापा 90 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे। साथ ही कॉमर्स वर्ग की प्रियांशी परीक्षा में 88.6 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही। विज्ञान वर्ग के तनवीर सिंह ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों की सफलता से शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। बुधवार को पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित दून कैंब्रिज स्कूल के 10 वीं कक्षा के एक सौ फीसदी विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की। बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग की वंशिका पाल ने 87 फीसदी अंक प्राप्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान...