देहरादून, दिसम्बर 3 -- देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) शूटिंग एकेडमी के 21 खिलाड़ियों का चयन सीनियर राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इनमें 7 खिलाड़ी पिस्टल और 14 खिलाड़ी राइफल स्पर्धाओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने इसे स्कूल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप 11 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होगी। पिस्टल स्पर्धाएँ दिल्ली स्थित करणी सिंह रेंज में और राइफल स्पर्धाएँ भोपाल की एमपी स्टेट शूटिंग रेंज में होंगी। कोच अक्षय आनंद के अनुसार पिस्टल वर्ग में सनावी, नमन्या मेहतो, प्रिया भदोला, शौर्य रावत, निखिल जीना, राघव रावत और अनाहिता शर्मा भाग लेंगी। राइफल वर्ग में अनिरुद्ध चक्रवर्ती, लोकांक्षी बिष्ट, कार्तिक राणा, सक्षम शर्मा, अथर्व रावत,...