देहरादून, अगस्त 9 -- फोटो...-शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड, रांउड अबाउट लाइटिंग,मय पहाड़ी शैली सौन्दर्य कार्य पूर्णता की ओर -गढ़-कुमाऊं की सस्कृति से सुशोभित हो रहा है कुठालगेट परिसर देहरादून, प्रमुख संवाददाता। दून के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है। महाराणा प्रताप चौक, नालपानी चौक, मोथरोंवाला, आईटी पार्क, ट्रांसपोर्टनगर में लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है जबकि प्रेमनगर चौक, सुधोवाला चौक, रांगड़वाला, धूलकोट तिराहा, सेलाकुई बाजार तिराहा, डाकपत्थर तिराहा में जल्द कार्य पूरा होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी सविन बसंल की पहल पर देहरादून को सुंदर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसमें साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक ...