देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून, दून के वरिष्ठ रंगकर्मी नवनीत गैरोला की नई फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी 7 नवंबर को देश भर के सिनेमाहॉलों में रीलीज हो रही है। हल्की फुल्की कॉमेडी वाली यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। नवनीत गैरोला ने बताया कि फिल्म में नब्बे के दशक का वह दौर दिखाया गया है जब तकनीक इतनी आगे नहीं थी और मोाबइल, वाईफाई भी नहीं था। इस फिल्म में रणवीर शौरी, सिकंदर खेर, सुदेश लहरी मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशन परन बाबा ने किया है। फिल्म की शूटिंग हल्द्वानी और रामनगर में की गई है। नवनीत इससे पहले पान सिंह तोमर समेत कई अहम फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...