देहरादून, अगस्त 27 -- दून में बुधवार को धूमधाम के साथ गणपति महोत्सव की शुरुआत हो गई है। दून के डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल सजाकर गणपति को विराजमान कराया गया है। कुछ मंदिरों में भी गणपति स्थापित हुए हैं। गणपति स्थापना से पहले शहर में अनेक जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। पटेलनगर, क्लेमेनटाउन, धामावाला, मोती बाजार, प्रेमनगर, धर्मपुर, गढ़ी कैंट, नेहरु कॉलोनी, मन्नू गंज में भव्यता के साथ गणपति विराजमान होने के बाद देर शाम को सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की भी शुरूआत हो गई है। छह सितम्बर को अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले दस दिनी उत्सव के बाद विभिन्न स्थानों पर गणपति विसर्जन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक श्रद्धालुओं ने अपने घरों और आसपास के मंदिरों में भी गणपति स्थापित किए हैं। --- सनातन धर्म मंदिर नेहरु कॉलोनी-गणपति बप्पा की मूर्ति का विस...