देहरादून, फरवरी 3 -- कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने जिला प्रशासन से दून के तालाबों और जोहड़ों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को इस सम्बंध में जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन सौंपा। जल संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल संकट की चुनौती के समाधान के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी इस साल को जल वर्ष के रुप में मना रहा है। जल संकट वर्तमान और भविष्य की वैश्विक समस्या के रुप में हम सब के सामने है। पानी बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की जरुरत है। मानवीय अतिक्रमण के अलावा सीमेंट से भी प्राकृतिक जल स्रोत, तालाबों को नुकसान पहुंच रहा है। सरकारी योजनाओं में प्राकृतिक जल स्रोतों, तालाब, धारों, नोलों आदि पर सीमेंट का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। द...