देहरादून, मई 2 -- देहरादून में राशन डीलर मई का राशन वितरण छोड़ ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम में धरने पर बैठ गए हैं। डीलरों ने अभी गोदाम से राशन नहीं उठाया है। हालांकि नई पीओएस मशीनें लगने के चलते विभाग ने भी फिलहाल जिले में राशन वितरण रोका हुआ है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को राशन डीलर ट्रांसपोर्टनगर स्थित खाद्य गोदाम पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने गोदाम में ही धरना दिया। फैडरेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि विभाग की ओर से नई पीओएस मशीनें लगाई जा रही हैं। बिना प्रशिक्षण इन मशीनों से राशन वितरण में परेशानी हो रही है। वहीं गोदामों से डीलरों को राशन तौलकर नहीं मिल रहा है। वहीं डीलरों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रशानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन का लाभांश भी रुका हुआ है। जिससे डीलर आर्थि...