देहरादून, जनवरी 1 -- देहरादून। शहर के शिक्षण संस्थानों में टिकाऊ कृषि व आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए आर्यन ग्रुप के सहयोग से ग्रीन रिसर्च एंड सस्टेनेबल प्रोग्राम ने हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म लॉन्च किए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में इसकी शुरूआत हुई है। प्रोजेक्ट के फाउंडर आर्यन शर्मा ने बताया कि ल्यूपिन पब्लिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज आईएसबीटी, कारमल स्कूल और जीआईसी किशनपुर में ये फार्म लगाए गए हैं। छात्रों को केवल पौधे उगाना ही नहीं, बल्कि आधुनिक खेती का ज्ञान व कौशल सिखाना है। छात्र यहां ताजी उपज उगाएंगे, जिसे स्थानीय स्तर पर बेचकर होने वाले मुनाफे को पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में लगाया जाएगा। आर्यन ग्रुप के अध्यक्ष फैजी अलीम खान और सचिव सुपोष गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न स्टडी सेंटर्स पर इस तकनीक के फायदों को पहुंचा...