देहरादून, जून 29 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और शहर कोतवाली पुलिस की शनिवार देर रात हुई छापेमारी में तीन महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित कुल छह लोगों गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ शहर कोतवाली में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी के मुताबिक गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि गेस्ट ह...