रिषिकेष, नवम्बर 25 -- दिल्ली में कुछ दिन पूर्व हुई आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है। देहरादून जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र रायवाला में पुलिस वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही है। मंगलवार को रायवाला बाजार में पुलिस ने बेरिकेट लगाकर हरिद्वार से देहरादून और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों की जांच की। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सीपीयू की टीम भी थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने खासतौर पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी, हिमाचल समेत अन्य राज्यों के निजी, मालवाहक और सवारी वाहनों की चेकिंग की। राज्य के वाहनों को भी चेकिंग के लिए रोका गया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नियमित रूप से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति जांच में नहीं मिला है। च...