देहरादून, मार्च 1 -- दून की तीन और बेटियों को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पढ़ाई के लिए 98 हजार रुपये की आर्थिक सहायता नंदा सुनंदा योजना के तहत की। अब तक 11 बेटियों को पढ़ाई के लिए इस योजना से मदद मिल चुकी है। इस महीने 20 और बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब, अनाथ, असहाय और विषम परिस्थितियों रह कर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा और सोच रखने वाली बेटियां को आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि हम ऐसी बेटियों की मदद कर रहे हैं, जो बेटियां कठिन परिस्थितियों में रहकर भी खुद और अपने परिवार को सशक्त बनाना चाहती है। नंदा सुनंदा योजना में कमजोर वर्ग की बालिकाओं के चयन के लिए जिला स्तर पर समिति गठन के साथ एसओपी तैयार की गई है। बालिकाओं का चयन जनता दरबार एवं बहुद्देशीय शिविरों में जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के ...