रुद्रपुर, अगस्त 11 -- किच्छा, संवाददाता। तीन दिवसीय अंतरराज्यीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का सोमवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून की शेराली पटनायक (फिडे मास्टर) प्रतियोगिता में बढ़त बनाए हुए हैं। सोमवार को देवभूमि चेस एसोसिएशन की ओर से भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य रश्मि आनंद ने किया। पहले दिन महिला वर्ग में देहरादून की शेराली पटनायक (डब्लूसीएम) ने उधमसिंह नगर की इशिका बांगा, वैभवी रावत (देहरादून) ने जनारिया (ऊधमसिंह नगर), नायशा सिंह (नैनीताल) ने आविश (ऊधमसिंह नगर), सहेज (ऊधमसिंह नगर) ने आनिया (ऊधमसिंह नगर), सामक्या गुप्ता (ऊधमसिंह नगर) ने आरना (ऊधमसिंह नगर), अमिशु गुप्ता (हरिद्वार) ने श्रेया सिंह (ऊधमसिंह नगर), दिव्यांशी (ऊधमसिंह नगर) ने वाणी (ऊधमसिंह नगर) को हरा...