देहरादून, जुलाई 3 -- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने दून की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता जताई। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। कांग्रेस नेताओं ने दिन के समय शहर के अंदर सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग की। इसमें एलपीजी ट्रक, पेट्रोल-डीजल टैंकर के साथ ही भूसे के ट्रकों को भी इस दायरे में रखने की मांग की। साथ ही पार्किंग सुविधा बनाने और सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाए जाने की मांग रखी। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि रात नौ बजे के बाद ही भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश होने दिया जाए। साथ ही शहर में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाए। इससे ...