देहरादून, जून 19 -- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास आउट दून की छात्रा वाग्मिता को केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की रंगमच छात्रवृत्ति दी गई है। ये सम्मान पाने वाली वो दून की पहली रंगकर्मी हैं। रंगमंच में उत्कृष्ट कार्य करने तथा इस क्षेत्र में आगामी प्रशिक्षण के लिए ये छात्रवृत्ति दी गई है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से शास्त्र और कला का प्रशिक्षण लेकर वाग्मिता मुंबई में रंगमंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ वहाँ भावोद्गम नाट्यशाला में प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...