देहरादून, जुलाई 15 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नॉर्थ जोन वन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन दून के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। चार छात्राओं ने अपने मुक्कों का दम दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसमें कुल इस दिन कुल 137 बाउट्स खेले गए। अंडर-17 बालिका वर्ग में तृप्ति जखमोला, अंशिका विद्वान, मुस्कान बिष्ट और समृद्धि गोदियाल ने फाइनल में जगह बनाई। ये चारों छात्राएं बलूनी स्कूल की हैं। चैंपियनशिप का उद्घाटन सीबीएसई बाक्सिंग चैंपियनशिप के बाक्सिंग आब्जर्वर पुनीश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इसके बाद अंडर-14 में 18, अंडर-17 में 53 और अंडर-19 बालिका-बालक वर्ग में 66 बाउट्स खेली गई। बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि बुधवार को विभिन्न वर्गों के खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही चैंपियनशिप का समापन ह...