देहरादून, जुलाई 22 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून और दिल्ली से हल्द्वानी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली और देहरादून से हल्द्वानी के बीच सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाना है और इसके लिए विभाग के अधिकारी कार्ययोजना तैयार करें। इस दौरान उन्होंने राज्य में सड़कों का निर्माण नई तकनीकी के जरिए किए जाने, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कों के निर्माण के लिए जियोसिंथेटिक रिटेनिंग वॉल तकनीक का उपयोग करने, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान लगातार चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री न...