देहरादून, जुलाई 7 -- जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रोबेशन कार्यालय ने बाल भिक्षावृत्ति निवारण प्रयास के तहत दून के रिस्पना पुल, आईएसबीटी, शिमला बाईपास समेत ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान चलाया। इसमें आम लोगों को बच्चों को भीख न देने, बालश्रम, बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का प्रचार प्रसार करने को जागरुक किया गया। मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एचटीयू, आसरा ट्रस्ट सरफिना ट्रस्ट के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...