देहरादून, नवम्बर 25 -- पवेलियन मैदान में खेले गए मुकाबलों में दून यूनाइटेड एफसी व दून गढ़वाल हिरोज एफसी के बीच मुकाबला टाई रहा जबकि दूसरे मैच में दून एलीट साकर एकेडमी ने विल्स यूथ एफसी को 4-0 से हराया। मंगलवार को 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप - 2025 के तहत पवेलियन मैदान में दो मैच खेले गए। पहला मैच दून यूनाइटेड एफसी व दून गढ़वाल हिरोज एफसी के बीच खेला गया व दूसरा मैच दून एलीट साकर एकेडमी व विल्स यूथ के बीच हुआ। पहले मैच में दून यूनाइटेड एफसी व दून गढ़वाल हिरोज एफसी ने मैच बराबरी पर खेल कर अंक बाटे। दून यूनाइटेड एफसी को मैच मे लगभग आधा दर्जन से अधिक मौके मिले जिसमें वो एक का भी फायदा नहीं उठा पाए। मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे मैच में दून एलीट साकर एकेडमी ने विल्स यूथ एफसी को 4-0 से हराया। मैच के हीरो ऋषि रहे जिसकी है...