हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस बुधवार सुबह चार घंटे लेट पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों को समय से रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम को भारी बारिश के चलते हरिद्वार में भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते रेल मार्ग भी बाधित हो गया। काठगोदाम से मंगलवार शाम को 7.55 बजे देहरादून के लिए निकली दून एक्सप्रेस लक्सर में ही फंस गई। स्थिति नहीं सुधरने पर बाद में ट्रेन लक्सर से वापस लौटानी पड़ी। निर्धारित सिड्यूल के तहत दून एक्सप्रेस सुबह 7.10 मिनट पर पहुंचती है लेकिन बुधवार सुबह यह करीब 11.30 मिनट पर पहुंची। ट्रेन के आधे रास्ते से वापस होने व समय से नहीं पहुंचने के चलते यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। ...