धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद स्टेशन में योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने भारी संख्या में कछुओं की बरामदगी की है। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दून एक्सप्रेस से कछुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर 2.41 बजे ट्रेन जैसे ही धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची, पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में सीट के नीचे छह अलग-अलग कपड़े के थैले में कुछ रखा हुआ मिला। थैले के बारे में महिला यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी अपना मालिकाना हक नहीं जताया। पुलिस ने थैलों की जांच की तो उसमें भारी संख्या में जीवित कछुए बरामद हुए। कछुओं को जब्त कर तुरंत आरपीएफ पोस्ट लाया गया। इंडियन फ्लैपशेल प्रजाति के हैं सभी कछुए जांच करने पर पता चला कि सभी कछुए फ्ल...