धनबाद, मई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस से अग्निशामक यंत्र (फायर एक्स्टिंगविशर) की चोरी करनेवाले एक आरोपी को आरपीएफ की टीम ने रेलवे यार्ड से गिरफ्तार किया। शनिवार की सुबह गांधी रोड कब्रिस्तान रोड जोड़ाफाटक निवासी विष्णु शंकर मिश्रा अपने बैग में फायर एक्स्टिंगविशर लेकर जा रहा था, तभी आरपीएफ की टीम ने धनबाद आरआरआई भवन के पास उसे पकड़ा। बैग की तलाशी में फायर एक्स्टिंगविशर बरामद होने पर उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि विष्णु 16 मई को किसी ट्रेन से वर्दमान गया था। वापसी में वह देर रात दून एक्सप्रेस से धनबाद आया। रास्ते में उसने ट्रेन की बोगी में लगे फायर एक्स्टिंगविशर को खोल लिया। उसने आरपीएफ के समक्ष कबूला कि वह रात में ही आरआरआई भवन के बगल से अपने घर की तरफ पैदल जा ...