धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता यूपी से बंगाल में हो रहे कछुओं की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। आरपीएफ ने लगातार प्रयास के बाद योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस में इस बार कछुओं के साथ दो तस्करों को भी दबोचा। सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे गोमो से धनबाद के लिए ट्रेन खुलने के बाद आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से 60 कछुओं को जब्त किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि दून एक्सप्रेस में सात नवंबर को 78 और तीन दिसंबर को भी 35 कछुओं को लावारिस हालत में पकड़ा गया था। लगातार भारतीय फ्लैपशेल (लिसेमिस पंक्टाटा) प्रजाति के कछुओं की बरामदगी के कारण आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अनुराग मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर निगरानी बढ़ाई गई थी। टीम ने सोमवार की रात गोमो स्टेशन से दून एक्सप्रेस के खुलने के बाद गार्ड ब्रेक से सटे जनरल कोच म...