धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऋषिकेश से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार देर रात करीब पौने तीन बजे कछुआ तस्करी का भंडाफोड़ किया। ट्रेन की पिछली गार्ड बोगी से सटे महिला कोच में सीट के नीचे तीन बैग में डाल कर 35 कछुओं को बंगाल ले जाया जा रहा था। धनबाद स्टेशन पर हुई जांच में कछुओं को जब्त किया गया। आरपीएफ ने कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ पता लगाने में जुटी है कि कछुओं की तस्करी में कौन लोग शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि धनबाद पोस्ट स्तर पर गठित टास्क टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्त व निगरानी में जुटी थी। टीम ने 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में कछुओं को तस्करी कर ले जाते पकड़ा। महिला कोच को चेक करने पर सीट के नीचे तीन थैलों में...