रिषिकेष, अगस्त 11 -- ऋषिकेश, संवाददाता। दून-ऋषिकेश मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में गिर गया। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने उसे खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे हुई। दून-ऋषिकेश मार्ग स्थित काली माता मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति चंद्रभागा नदी की खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अधेड़ को खाई से निकाला। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि उसकी उम्र करीब 55 वर्ष है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए एम्स की मोर्चरी में रखा है। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को इस बाबत सू...