देहरादून, अगस्त 3 -- साइबर अपराधियों ने डालनवाला स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल का मोबाइल ऐप हैक करते हुए अभिभावकों से ठगी का प्रयास किया। अभिभावकों से डेवलपमेंट के नाम पर 4990 रुपये मांगे गए। राहत की बात है कि ठगी से पहले मामला पकड़ में आ गया था। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.दिनेश बर्तवाल की ओर से साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया। प्रधानाचार्य की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से 'स्कूल पैड' नाम का ऐप तैयार कराया गया है। इस ऐप से अभिभावकों को जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से यह अभिभावक बच्चों की फीस जमा करते हैं। साथ ही उन्हें समय-समय पर स्कूल के क्रियाकलापों की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बीती 25 जुलाई को कुछ अभिभावकों को इस ऐप के माध्यम से मैसेज मिला। इस स्कूल में एआई लैब...