देहरादून, जून 18 -- दून में वीवीआईपी दौरे के चलते गुरुवार से शनिवार तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो और हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहन डोईवाला से दूधली होकर देहरादून आएंगे। देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भी वाया दूधली भेजा जाएगा। शहर के भीतर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने जनता से डायवर्ट प्लान का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक को वीवीआईपी दौरे के दौरान डायवर्ट रखा जाएगा। ऋषिकेश से आने वाले वाहनों का रूट ऋषिकेश से देहरादून शहर और मसूरी आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो-रायपुर होते हुए छह नंबर पुलिया आएंगे। यहां से वाहनों को सहस्त्रधारा क्रासिंग भेजा जाएगा। शहर के वाले सर्वे चौक आएंगे और मसूरी वाले वाहन सीधे आईटी पार्क साईं मंदिर होकर मसूरी जाएंगे। हरि...