देहरादून, अप्रैल 26 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व सीटू ने दून अस्पताल के पास विभिन्न सम्प्रदायों की आस्था की प्रतीक मजार को जिला प्रशासन द्वारा रातोंरात हटाने की निंदा की है। सचिव सीपीएम अनन्त आकाश, महामंत्री सीटू लेखराज ने बयान जारी कर कहा कि यह मजार विभिन्न धर्मों में विश्वास रखने वालों की आस्था की प्रतीक रही है, यह साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जानी जाती थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के स्तर से की गई कार्रवाई की निंदा की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...