देहरादून, अक्टूबर 29 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 18 डॉक्टरों की तैनाती के आदेश सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद निदेशालय से प्राचार्य को भी लिस्ट भेज दी गई है। इनमें कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी में तीन सुपर स्पेशलिस्ट भी शामिल है। वहीं, 15 विशेषज्ञ सर्जरी, मेडिसिन, टीबी चेस्ट, गायनी आदि विभागों में मिले हैं। अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट ने कहा कि डॉक्टरों के तैनाती आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द इन्हें प्राचार्य कार्यालय से ज्वाइन कराने को कहा गया है। डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों के इलाज, सर्जरी में आसानी होगी और मेडिकल छात्रों के शिक्षण कार्य में भी राहत मिलेगी। विगत दिनों 125 पदों पर इंटरव्यू में 27 डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया था, इनमें से 18 की तैनाती की गई है। अन्य आरक्षण एवं निजी कार...