देहरादून, मार्च 25 -- फोटो देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग में मंगलवार को टीबी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मरीजों को टीबी के लक्षण, बचाव एवं इलाज की जानकारी दी गई। टीबी मरीजों की आजीविका के लिए हंस फाउंडेशन के सहयोग से दस सिलाई मशीनें मरीजों को दी गई। इन मरीजों को फाउंडेशन ने गोद लिया है। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने दो एवं एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने एक टीबी मरीज को गोद लिया। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने फाउंडेशन की मुहिम को सराहा। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत मरीजों को सहयोग प्रदान करना हमारा विभागीय ही नहीं बल्कि मानवीय दायित्व भी है। इस दौरान डीटीओ डॉ. मनोज वर्मा, एचओडी एवं टॉस्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत, हंस फाउंडेशन की प्रतिनिधि पूनम किमोठी, किरन...