देहरादून, फरवरी 14 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मचारियों के अटके वेतन को जारी करने का रास्ता निकल गया है। निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने शुक्रवार को निदेशालय में इसे लेकर अफसरों के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि सफाई कर्मचारियों दिसंबर तक का वेतन टेंडर की तय शर्तों के अनुसार दे दिया जाए। बैठक में अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट, प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने सफाई कर्मचारियों के वेतन की पूरी जानकारी रखी। वित्त नियंत्रक भी इस बैठक में मौजूद थे। तय किया गया कि कॉलेज के मजदूर मद से पूर्व में हुए टेंडर के हिसाब से सफाई कर्मचारियों का दिसंबर महीने का वेतन दे दिय जाए। साथ ही शासन में जो एक अन्य प्रस्ताव भेजा गया है, उस प्रस्ताव के हिसाब से अगले महीनों को वेतन दिया जाएगा। इसमें 25 फरवरी को शासन स्तर पर बैठक होनी है। इधर, कर्मचारियों ने 21 फरवरी से ...