देहरादून, मार्च 23 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब छह वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक की जिम्मेदारी दी जाएगी। दून अस्पताल में 300 नए नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती के साथ ही बेड बढ़ाए जाने की तैयारी के बीच यह फैसला लिया गया। अभी तक एक ही एएनएस पर सारी जिम्मेदारी है। शनिवार को एमएस डॉ. आरएस बिष्ट और डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसएनओ संग बैठक की। उन्होंने बताया कि यहां 50 बेड के नए आईसीयू, 44 कमरों के दो प्राइवेट वार्ड, एमडीआर यूनिट के संचालन के साथ ही ओटी का विस्तार होना है। डायलिसिस भी दो शिफ्ट में चलाई जानी है। इससे काम की अधिकता बढ़ेगी, जिसके लिए कार्य विभाजन किया जाएगा। एमएस ने बताया कि एएनएस के पदों के लिए वरिष्ठता के हिसाब से पांच नाम और मांगे गए हैं। नर्सिंग कार्यालय का भी विस्तार होगा। इस ...