देहरादून, अगस्त 25 -- दून अस्पताल में आने वाले दिल के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर दिल की अनियंत्रित धड़कन (कार्डियक एरिथमिया) का रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक से मरीजों की सर्जरी शुरू कर दी हैं। तीनों मरीजों का इलाज कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय की टीम ने किया है। यहां पर आयुष्मान में यह इलाज मुफ्त होगा, बाहर लाखों रुपये खर्च होते हैं। कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. उपाध्याय के मुताबिक अनियंत्रित धड़कन एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल अचानक बहुत तेज धड़कने लगता है। मरीज को चक्कर आ सकते हैं, कमजोरी महसूस हो सकती है और कई बार सांस लेने में दिक्कत तक होने लगती है। इस समस्या का जड़ से इलाज इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल अध्ययन (ईपीएस) से संभव है। इसमें बेहद बारीक कैथेटर को दिल तक पहुंचाया जाता है और विशेष यंत्रों की मदद से गड़बड़ तंतुओं की पहचान की जाती है। इसक...