देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। दून अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से उन्होंने चौथे दिन भी सोमवार को हड़ताल जारी रखी है। हड़ताल की वजह से ओपीडी ओटी इमरजेंसी बिल्डिंग में गंदगी के ढेर लग गए हैं। जिसकी वजह से मरीजों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। समाधान नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश पनपा है। उधर शासन स्तर पर भी नाराजगी जताई गई है और स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने अफसर को तलब किया है। सोमवार दोपहर एक बजे अफसर को सचिवालय में सारे दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...