देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। दून अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाइपर बारिक ऑक्सीजन थैरेपी यूनिट एवं इमरजेंसी ओटी कांप्लेक्स का शुभारंभ किया। ऑक्सीजन थैरेपी से कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को लाभ मिलेगा और घाव भी जल्द भरेंगे। संक्रमण की संभावना भी कम होगी। वहीं इमरजेंसी ओटी कांप्लेक्स में तीन विभागों ऑर्थो, गायनी एवं सर्जरी के ऑपरेशन के अलावा माइनर ऑपरेशन भी 24 घंटे होंगे। इस दौरान विधायक खजानदास, निदेशक डॉ. अजय आर्य, प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. आरएस बिष्ट एवं डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...