देहरादून, अक्टूबर 25 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 27 नए डॉक्टर मिल गए है। उनके चयन पर शासन ने अनुमति दे दी है। सात से दस दिन में डॉक्टर ज्वाइन कर लेंगे। डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल में सबसे ज्यादा राहत बर्न यूनिट, कार्डियोलाजी, यूरोलाजी व सर्जरी आदि विभागों में मरीजों को मिलेगी। इन संविदा डॉक्टरों का चयन कालेज में विगत दिनों इंटरव्यू में हुआ था। जिनकी नियुक्ति के लिए अब शासन से अनुमति मिल गई है। अपर निदेशक और एमएस डॉ आरएस बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि डॉक्टरों की सूची शासन को भेजी थी। जिस पर शासन ने अनुमति दे दी है। डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों के इलाज समेत छात्रों के शिक्षण कार्य में भी काफी राहत मिलेगी। मरीजों को हो रही थी परेशानी अस्पताल में सर्जरी, बर्न यूनिट और सुपर स्पेशियलिटी विभागों...