देहरादून, जुलाई 8 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टोर पर विवाद पैदा हो गया है। यहां पर कोई कार्य करने को तैयार नहीं है। स्टोर प्रभारी हमजा एवं कर्मचारी देवेंद्र भंडारी ने कार्य छोड़ दिया है। अब पूर्व में कार्य छोड़ने वाले एमएसडब्लू नवीन खंडूरी को ही प्रभार दिया गया है। रोहित वर्मा उनके साथ कार्य करते रहेंगे। उधर, दो माह पहले एकतरफा रिलीव किए गए नियमित प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने अभी तक चार्ज हैंडओवर नहीं किया है। स्टोर को लेकर चल रही उठाउपटक के बीच अस्पताल में सबसे ज्यादा नुकसान मरीजों, तीमारदारों, स्टाफ एवं डॉक्टरों को झेलना पड़ रहा है। उनके सामने मुसीबत है कि वह सामान के लिए किसे बताएं? वहीं कई स्तर पर बिल, खरीद, लघु निर्माण, मरम्मत आदि के कार्य अटक गए हैं। फाइल कार्य बिल्कुल ठप है। सामान समय पर सामान नहीं आ पा रहा है और वार्डों की अर्जिय...