देहरादून, जनवरी 24 -- टीबी एंड चेस्ट विभाग के वार्ड में संक्रमण रोकने को लगीं यूवी लाइट्स फाइंड इंडिया और एसएमसी इंडिया की पहल, एक साल तक रखरखाव का जिम्मा भी संभाला देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दून मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं चेस्ट विभाग में संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को एक अहम कदम उठाया गया। फाइंड इंडिया और एसएमसी इंडिया के सहयोग से टीबी वार्ड में आधुनिक यूवी (अल्ट्रावॉयलेट) लाइट्स लगाई गई है। इन लाइट्स के लगने से अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी के संक्रमण से बचाने में बड़ी मदद मिलेगी। ये विशेष लाइट्स हवा में फैलने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देंगे। डिप्टी एमएस डॉ. विनम्र मित्तल ने बताया कि विभाग के एचओडी की अगुवाई में यह कार्य किया गया है। बताया कि इस पहल के तहत न केवल उपकरण लगाए गए हैं, बल्कि स्टाफ...