देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। दून अस्पताल में सोमवार को प्राचार्य, एमएस एवं डीएमएस दोपहर दो बजे तक पंचम तल पर नहीं मिल पाए। जिससे यहां पर जांचों एवं इलाज को मुफ्त कराने के लिए आए ओपीडी के कई मरीज, आईपीडी के कई तीमारदार बैरंग लौटे। विगत दिनों केवल एमएस एवं डीएमएस के पास ही मुफ्त जांच के अधिकार के आदेश से इस तरह की दिक्कत हो रही है। इस व्यवस्था को लेकर अफसरों में खुद खींचतान बनी है। वहीं, उच्च स्तर पर भी नाराजगी जताई गई है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही डॉक्टरों को नामित करने की पुरानी व्यवस्था बहाल हो सकती है, क्योंकि नई व्यवस्था से मरीजों को परेशानी एवं अस्पताल की किरकिरी हो रही है। एमएस ने पर्चे को व्हाट्सएप पर भेजकर फ्री कराने की व्यवस्था की थी, लेकिन यह भी नहीं चली। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि डीएम कार्यालय में एक बैठक के लिए गए ह...