पीलीभीत, जनवरी 17 -- मझोला। अमरिया में मझोला होकर दूनी बैराज आने जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया है। इस बारे में शारदा सागर खंड के अधिशासी अभियंता ने डीसीओ को पत्र भेज कर आवागमन बंद कर दिया है। यहां से गुजरने वाले भारी गन्ना वाहनों के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा जताया गया है। इधर आवाजाही बंद होने से बच्चों को लाने ले जाने वाली स्कूली बसों के परिवहन में भी अड़चन आ गई है। सौ साल के दूनी बैराज को आने जाने के दौरान यहां मार्ग से पहले बने एक पुल पर एंगिल लगा दिया गया है। जिससे भारी वाहनों को आने जाने में परेशानी होनी शुरू हो गई है। यहां से स्कूली बसों के आने जाने में अब परेशानियां होने पर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। ऐसे में स्कूली बच्चे स्कूल जाने में परेशान होंगे। पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बैराज के सौ साल होने के ...