प्रयागराज, मई 21 -- शंकरगढ़ स्थित गोशाला के संचालन में सालाना करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। प्रयागराज की सबसे बड़ी गोशाला से अब नगर निगम की कमाई भी होने लगी है। गोशाला में पल रही गायों के दूध और गोवंशों के गोबर से हर महीने साढ़े तीन लाख तक कमाई हो रही है। गोशाला में दूध से अधिक गोबर बेचकर नगर निगम को कमाई हो रही है। गोशाला की गायें प्रतिदिन 35-40 लीटर दू्ध दे रही हैं। इसमें पांच लीटर से अधिक दूध बछड़ों को पिलाया जाता है। 10 लीटर तक दूध गोशाला के कर्मचारी उपयोग करते हैं। 20 लीटर दूध बेचा जाता है। 45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्रतिदिन औसत 900 रुपये का दूध बेचा जा रहा है। इस प्रकार दूध बेचकर नगर निगम को हर महीने 27 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है। गोशाला से प्रतिदिन 10 ट्रॉली गोबर निकल रहा है, जिसे आसपास के गांव के लोग खरीदते हैं। नग...