चतरा, अक्टूबर 6 -- मयूरहंड प्रतिनिधि मयूरहंड के अमूल दूध संग्रह केंद्र में पशुपालकों के बीच रविवार को एक दिवसीय बैठक किया गया। बैठक अमूल कंपनी के इटखोरी प्लांट मैनेजर अनंत कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में निरीक्षक राकेश दास, केंद्र संचालक अखिलेश कुमार चंद्रवंशी, राजू राम, नरसिंह साव, रामबृक्ष साव, निर्मला देवी, आशीष सिंह, असलेस सिंह समेत दर्जनों पशुपालक उपस्थित थे। इसके तहत लोगों को पशुओं के रख रखाव, कम खर्च में अधिक दूध उत्पादन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी गई। केंद्र में दे रहे दूध से होने वाली परेशानी और लाभ की जानकारी पशुपालकों को दिया। मैनेजर ने लोगों को अधिक दूध उत्पादन करने का आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले समय में आप सबों के परेशानियों का निवारण करने का मांग वरीय अधिकारी से करूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...